लातेहार: थाना क्षेत्र के डूड़गी में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल, अस्पताल में इलाज जारी
सदर थाना क्षेत्र के NH 39 पर अवस्थित डूड़गी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए।दोनो घायलों का इलाज सदर अस्पताल मे किया जा रहा है।घायलों में आकाश भुइंया बंदूआ,और रवि उरांव शामिल है।दुर्घटना सोमवार की शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है।