हिण्डौन: सदर पुलिस व DST टीम ने खेडा से अवैध पत्थर भरकर ले जा रहे 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को किया ज़ब्त, 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 3 स्थानों से अवैध खनन परिवहन करते 03 ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थरों से भरी हुई को जब्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।थाना अधिकारी देवेश कुमार जाटव ने गुरुवार शाम 5:00 बजे बताया कि खेडा तिराहे और बंद पडे पेट्रोल पंप के पास से सहित विभिन्न से स्थानो से ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया।