बलियापुर: ढोकरा रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, पुलिस ने किया बरामद
बलियापुर पुलिस ने ढोखरा हाल्ट रेलवे ट्रैक के समीप युवक का शव बरामद किया। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। डोकरा हॉल रेलवे ट्रैक के समीप युवक की सव देखे जाने पर इसकी सूचना बलियापुर पुलिस को दी गई। मृतक देखने से विछीप्त लग रहा था।मृतक हाफ टी-शर्ट पहना हुआ था। शरीर में छिल्लाने व खरोंच की दाग थी।