रतलाम नगर: टेकवानी की सेवानिवृत्ति पर नगर निगम कार्यालय के फायर स्टेशन में समारोह आयोजित
रतलाम नगर निगम कार्यालय में वर्ष 1987 से अपनी सेवाएं देते आए। निगम कर्मचारी आज 30 सितंबर को अपनी 38 वर्ष की सेवा देकर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अपनी सेवा के दोरान कैलाश टेकवानी संपतत्तिकर शाखा , भण्डार गृह में पदस्थ रहें। व प्रदेश के वरिष्ठ कर्मचारी नेता स्व. श्री श्याम टेकवानी के अनुज है और समाजसेवी भी है। टेकवानी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर नगर निगम कार्यालय