खानपुर: खानपुर कस्बे में महावीर कॉलोनी में SDM व जलदाय विभाग ने अवैध नल कनेक्शन व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की
खानपुर कस्बे में स्थित महावीर कॉलोनी में आज गुरुवार को शाम 4:00 बजे खानपुर उपखंड अधिकारी रजत कुमार विजयवर्गीय जलदाय विभाग के संयुक्त राष्ट्रवादन में अवैध नल कनेक्शन व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मुश्ताक पठान व नगर पालिका कार्मिकों द्वारा अतिक्रमण हटाकर कॉलोनी में से 6 अवैध नल कनेक्शन काटे गए व उनसे 48700 रु की वसूली की गई ।