कायमगंज: कस्बा नवाबगंज चौराहा मंझना रोड स्थित परचून दुकानदार को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर किया लहूलुहान
कस्बा नवाबगंज चौराहा मंझना रोड स्थित परचून दुकानदार अर्पित कुमार दुकान पर बैठा था। तभी मोहल्ला बरतल निवासी 3 युवक दुकान पर आए। और गाली-गलौज करने लगे। विरोध किया तो लाठी-डंडो से पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मारपीट करने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया है। घायल अर्पित कुमार को सीएचसी में भर्ती कराया गया। तहरीर मिलते पर कार्यवाही की जाएगी।