सवाई माधोपुर: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने एसपी के आवास पर की जनसुनवाई, खिरनी के ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की
कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा अचानक गुरूवार सुबह 10 बजे एसपी आवास पहुंचे। इस दौरान खिरनी गांव में देलवाल की ढाणी के रास्ते पर कुछ दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संबंधित थाने में की थी, लेकिन थाने में किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं करने पर ग्रामीणों ने कृषि मंत्री से न्याय की गुहार लगाई। खिरनी के ग्रामीण मंत्री से मिले।