रेलमगरा: मातृकुंडिया डैम पर किसानों का गुस्सा गरजा, महिलाओं और पुरुषों ने बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन, सरकार से जल्द समाधान की मांग
मातृकुंडिया डैम पर गरजा किसानों का गुस्सा: महिलाएं और पुरुषों ने बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन, सरकार से जल्द समाधान की मांग। राजसमन्द और चित्तौड़गढ़ जिले की सीमा पर स्थित मातृकुंडिया में किसानों का जन आंदोलन आज चौथे दिन भी जारी रहा। विगत 15 अक्टूबर से आस-पास के गांवों, जैसे जवासिया, सांवलपुरा, कुंडिया, टीलाखेड़ा और गुर्जनीया के किसान अपनी मांगों।