बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पूरब चौक पर विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल संख्या BR11BG 7079 को शंका के आधार पर रोका। बाइक सवार अपना नाम और पता गलत बता रहा था तथा लगातार मोबाइल से किसी अन्य व्यक्ति से संपर्क में था। कुछ ही देर बाद उसने मोटरसाइकिल संख्या BR11AT 5037 पर सवार व्यक्ति को इशारा किया, जिसके बाद वह तेज रफ्तार में बाइक चलाकर भागने लगा