सारठ: सरपत्ता: दुकानदार ने 2 लोगों पर मारपीट, ₹3,200 लूटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई
Sarath, Deoghar | Oct 26, 2025 पथरड्डा ओपी में सरपत्ता के बालेश्वर रवानी ने रविवार शाम 5 बजे गांव के 2 लोगों पर मारपीट कर ₹3200 नगदी निकालने, जान मार देने व दुकान में आग लगाने की धमकी देने का FIR दर्ज कराया है। आरोप है बीते 18 अक्टूबर की रात 9 बजे चरकू महथा व राजो महथा ने दुकान खुलवाया और मारपीट करके नगदी निकाल लिया। हो हल्ला पर लोगों को आता देख जान मारने व दुकान में आग लगाने की धमकी दिए।