विद्युत मोटर ना मिलने पर मोटर के सेक्शन एवं डोरियां भी किए जा रहे है जब्त *पलेराः* अधीक्षण अभियंता टीकमगढ़ एवं कार्यपालन अभियंता जतारा के निर्देशन में विद्युत वितरण केंद्र पलेरा सहायक अभियंता लक्ष्मण कुशवाहा एवं कर्मचारियों के कर्मचारियों द्वारा रवी फसल की सिंचाई के लिए अवैध तरीके से विदुत मोटरों को चलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।