भिवानी: महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति ने गणतंत्र दिवस मनाने के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने स्थानीय भीम खेल परिसर में आयोजित 76 वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। श्रुति चौधरी ने अपने संबोधन में जिला वासियों को गणतंत्र दिवस बधाई दी और कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों का अभिनंदन किया।