जगन्नाथपुर: चाईबासा घटना को लेकर जगन्नाथपुर में मुख्यमंत्री, मंत्री और चक्रधपुर विधायक का पुतला फूंका गया
भारतीय जनता पार्टी के निर्देश अनुसार रविवार को जगन्नाथपुर प्रखंड की ओर से देर शाम को जगन्नाथपुर मुख्य चौक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा व चक्रधरपुर विधायक सुखराम उराँव का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान युवा मोर्चा प्रखंड हरिश तांती ने कहा कि चाईबासा के तांबो चौक के पास शहर में नो एंट्री की मांग करने वालों पर जुल्म हुआ है।