तारापुर: तारापुर में महिला पर जानलेवा हमला, खेत में जुताई के दौरान युवक ने चलाई गोली, पीड़िता बाल-बाल बची
तारापुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां खेत जोतवाने के दौरान एक महिला पर जानलेवा हमला किया गया. आप है कि गांव के ही एक युवक ने महिला को मारने की नीयत से गोली चला दी. यह घटना मिल्क जोडाड़ी गांव की है. पीड़िता मंजू देवी अपने खेत में जुटा करवा रही थी तभी गांव का ही युवक वहां पहुंचा और उन पर गोली चला दी. संयुक्त बस गोली उन्हें नहीं लगी और वह