फतेहपुर: सदर के पक्का तालाब में भूमि पूजन के लिए तैयारियां पूरी, जगतगुरु व महंतों के आने से पहले प्रशासन मुस्तैद
फतेहपुर जिले के पक्का तालाब के प्राचीन हनुमान मंदिर में उड़ीसा के पूरी जैसा विशाल भगवान जगन्नाथ के मंदिर के भूमि पूजन को लेकर बड़ी तैयारियां की गई जंहा मुख्य अतिथि के रूप में पद्म विभूषण श्री चित्रकूट तुलसीपीठाधीश जगद्गुरु रामभद्राचार्य स्वामी और विशिष्ट अतिथि दैतापति श्री भबानी दास जी महाराज जगन्नाथ पुरी तो वंही बद्रीनाथ से बालक योगेश्वर दास सहित दर्जनों महाम