जिले में मानक के विपरीत चल रही निजी बसें हादसों से सबक नहीं ले रही हैं: उप संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी
Raebareli, Raebareli | Oct 22, 2025
मिल एरिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत,सारस चौराहे सहित जिले भर में बुधवार को मानक के विपरीत निजी बसें संचालित की जा रही हैं जिसकी वजह से,आए दिन हादसे का डर बना रहता है।यहां जैसलमेर में हुए बस हादसे के बाद भी,उप संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं।यहां, निजी बस संचालक की मनमानी के चलते।मनमानी तरीके से यहां बस से संचालित की जा रही है।