खंडवा: टाकली कला के आदिवासी परिवार ने ज़मीन विवाद में न्याय के लिए कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में किया हंगामा
खंडवा में आज ग्राम टाकली कला के आदिवासी परिवार के लगभग चालीस से पचास सदस्य कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय पहुँचे। (बीच-बीच में यह उल्लेख करें कि यह पूरा मामला उस परिवार के अनुसार है, जैसा उनका कहना है — आपके चैनल पर कोई आरोप सिद्ध नहीं है।) यह जानकारी सोमवार दोपहर 3 बजे की है