अतरी: अतरी में बाइक सवार चार अपराधियों ने पिता-पुत्री से मारपीट कर बाइक, मोबाइल और पैसे लूटे
Atri, Gaya | Oct 16, 2025 अतरी थाना क्षेत्र के सीढ शिवाला के पास बाइक सवार 4 अपराधियों ने पिता पुत्री से मारपीट कर बाइक,मोबाइल और चार हजार रूपया लूट लिया। घटना मंगलवार की रात्रि की है घटना उस समय घटी जब नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के तेलारी गांव निवासी कुलदीप चौधरी अपने पुत्री का इलाज करा कर गयाजी से लौट रहे थे। खिजरसरायहुई के पास बाइक पर सवार चार अपराधियों ने मारपीट कर बाइकमोबाइल और प