सारंगढ़ में रबी फसल के लिए कार्यशाला और प्रशिक्षण का आयोजन
14 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार को 12:00 बजे कृषि कलेक्टर सभाकक्ष में रबी फसल से संबंधित कार्यशाला सह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस बैठक में प्रकाश सर्वे (अपर कलेक्टर), मधु गबेल (डिप्टी कलेक्टर), आशुतोष श्रीवास्तव (उप संचालक), दिनेश गांधी (स्टेट हेड इफको कंपनी), भूपेंद्र पाटीदार (जिला प्रतिनिधि), शारदा पैकरा (बीज निगम) और कृषि विकास अधिकारी उपस्थित थे।