विजयीपुर: धनौरी: राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक पर जानलेवा हमला, पुलिस टीम गठित, पंचायत चुनाव में पुरानी रंजिश की आशंका
विजयीपुर थाना क्षेत्र के धनौरी राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक पर जानलेवा हमला के मामले में पुलिस ने विशेष टीम गठित की है। उस घटना को पंचायत चुनाव में पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। शुक्रवार की दोपहर 3 बजे मिले जानकारी के अनुसार शिक्षक सह पैक्स प्रतिनिधि भुवन भास्कर उर्फ नमूना त्रिपाठी विजयीपुर प्रखंड के धनौरी राजकीय मध्य विद्यालय से वापस जा रहे थे।