बरकागाँव: हरली में अदानी कॉल खनन परियोजना के खिलाफ 7 नवंबर को होने वाली महापंचायत में लोगों को आने का आह्वान
गोंदलपूरा कॉल खनन परियोजना अदानी कोयला खनन परियोजना को आमंत्रित किया गया है जिसके बाद लगातार ग्रामीण उनके विरोध कर रहे हैं जिसके विरोध को लेकर 7 नवंबर को हरली पंचायत के बुध बाजार मैदान में एक महापंचायत का आयोजन किया गया है जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी किसान भाइयों को आने के लिए गोंदलपूरा निवासी विकास महतो ने आह्वान किया है।