हनुमानगढ़: जिला कारागृह में बंद विचाराधीन बंदी पर तीन बंदियों ने किया हमला, सुए-कड़े से वार कर किया घायल
जिला कारागृह में बंद विचाराधीन बंदी पर तीन बंदियों ने हमला कर दिया। सुए-कड़े से वार करने से विचाराधीन बंदी घायल हो गया। मौके पर मौजूद सिपाही ने उसे छुड़वाकर उसका उपचार करवाया। इस संबंध में विचाराधीन बंदी के प्रार्थना पत्र के आधार पर जंक्शन पुलिस थाना में तीन बंदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।