भाटपार रानी: चूरिया गांव में सरकारी तालाब में मछली पकड़ते एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा गया
चूरिया गांव में सरकारी तालाब है जहां आए दिन लोग चोरी छिपे तालाब में मछली पकड़ते हैं ।जिसके निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया गया था ।समिति लगातार निगरानी रखे हुए थे ।वहीं शुक्रवार थी शाम को 6 बजे कुछ लोग तालाब में मछली पकड़ रहे थे ।वही समिति के लोगों ने पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया और 112 नंबर की पुलिस को सूचना दे दी।