ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर: घायल युवक का आरोप, “मरने के बाद आना, तभी कटेगी एफआईआर”, शनिवार रात लोहे की रॉड से हमला
ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शनिवार रात करीब 11 बजे जानलेवा हमले में घायल युवक न्याय के लिए भटक रहा है। पीड़ित का आरोप है कि पड़ाव थाना पुलिस उसकी एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर रही है और थाना प्रभारी ने मरने के बाद आने जैसी आपत्तिजनक बात कही है, जिससे पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।