कटकमसांडी: कटकमसांडी में डीसी-एसपी ने दुर्गा पूजा पंडालों का संयुक्त निरीक्षण किया
कटकमसांडी : उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने शनिवार को कटकमसांडी प्रखंड के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का संयुक्त निरीक्षण किया।अधिकारियों ने पंडालों की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि पंडाल मजबूत व सुरक्षित बने, वहीं एसपी ने भीड़ प्रबंधन, अलग प्रवेश-निकास होना चाहिए।