जगदलपुर: नगरनार स्टील प्लांट की फर्नेस भट्टी में पुलिस प्रशासन ने जलाकर नष्ट किए अवैध नशीले पदार्थ
ncb नई दिल्ली के निर्देशानुसार मादक पदार्थो के नष्टीकरण पखवाड़ा के तारतम्य मे जिला बस्तर के नष्टीकरण योग्य मादक पदार्थ गांजा लगभग 900 किलो तथा नशीली दवाई केप्सूल 11406 नग टेबलेट 3875 नग व सिरप 174 00 एम एल का विधिवत नष्टीकरण nmdc प्लांट मे फरनेश भट्टी मे डालकर व सिरप को सीसी से जमीन मे गड्डा कर डाल कर जमीन समतल कर किया गया