जसीडीह – बंगलवा मुख्य मार्ग का महगामा के पास पड़ने वाला हिस्सा इन दिनों गंभीर बदहाली से जूझ रहा है। सड़क पर जगह–जगह जलजमाव और गहरे गड्ढों ने स्थानीय लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। यह मार्ग धरहरा व आसपास के कई गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण रास्ता है। लेकिन इसके क्षतिग्रस्त होने से रोजमर्रा की आवाजाही प्रभावित हो रही है।