ठीकरी: ठीकरी नगर: बोराड नदी पुल का कायाकल्प, स्वच्छता के साथ लाइट लगने से राहगीरों को राहत
Thikri, Barwani | Nov 18, 2025 ठीकरी नगर परिषद ने प्रवेश सीमा में बोराड़ नदी ब्रिज का काया कल्प किया गया है, जो रात के समय बहुत ही सुंदर लगता है, नगर परिषद द्वारा सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से जारी है। नगर परिषद अध्यक्षा पूजा सुमित जयसवाल और नपा सीएमओ प्रेम वासुरे स्वच्छता के साथ ही नगर के सौंदर्यीकरण पर भी ध्यान दे रहे हैं।राहगीरों ने बताया कि ब्रिज पर विद्युत पोल लगने से राहत मिल रही है।