महरौली: दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के छात्रों को किया डिटेन
पुलिस के द्वारा JNU के लेफ्ट समर्थक छात्रों को लिया गया हिरासत में। यह सभी लेफ्ट समर्थक छात्र साबरमती ढाबे से वसंत कुंज थाने पर एबीवीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने जा रहे थे। तभी जे एन यू के पश्चिम बाद गेट के बाहर दिल्ली पुलिस ने 28 छात्रों को हिरासत में लिया। जिनको अब कापसहेड़ा थाने में रखा गया है, और अगले आदेश तक के लिए की सभी कापसहेड़ा थाने में है।