बड़गांव: भुवाणा स्थित भवन से 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' अभियान का शुभारंभ, RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने किया आगाज़
“आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान का उदयपुर में शुभारंभ भुवाणा स्थित भवन में शनिवार को आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान का शुभारंभ किया। वित्त मंत्रालय की इस पहल का उद्देश्य देशभर में बैंकों, बीमा योजनाओं और डाक निवेशों में पड़ी अनक्लेम्ड पूंजी को rightful वारिसों तक पहुंचाना है।