पंधाना: बोरगांव बुजुर्ग में एसडीएम ने पटाखा दुकानों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
पंधाना एसडीएम दीक्षा भमोरे ने निरीक्षण कर पटाखा व्यापारियों को निर्देशित किया है कि पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था सहित बालू रेत की बोरिया दुकान के सामने भरकर रखे साथ ही अग्नि शामक यंत्र दुकान में रखना अनिवार्य है साथ ही बिजली कनेक्शन दुकान के बाहर लगाना होगा इस दौरान डीएसपी अनिल सिंह चौहान चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव एएसआई वीरेंद्र सिंह बिसेन आरक्षक