छतरपुर: छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने मातगुवां चौका एवं छिरावल में एसआईआर सर्वे का निरीक्षण किया!
छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने तहसील क्षेत्र के मातगुवां चौका एवं छिरावल गांव में एसआईआर सर्वे का निरीक्षण किया है बीएलओ से सर्वे के डिजिटाइजेशन एवं अन्य विषयों पर चर्चा की साथ ही शादी होकर आई महिलाओं का रजिस्टर संधारित करने एवं जानकारी का एकत्रीकरण करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने यह निरीक्षण 21 नवंबर को दोपहर 3:00 तक किया इस दौरान प्रशासनिक अमला मौजूद रहे !