राजनगर पुलिस ने राजनगर बाजार से हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक मोटरसाइकिल चोर को शनिवार को पकड़ा और रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बता दें कि संजय देव सरदार, ग्राम- मुड़ियापाड़ा, थाना- राजनगर,जिला-सरायकेला - खरसावां के मोटरसाईकिल सं०- JH 05 BD 1288 एवं मोटरसाईकिल सं०- JHO5CK - 8238 की चोरी राजनगर बाजार से होने के संबंध में अज्ञा