मनिहारी: नवाबगंज में राधा कृष्ण महायज्ञ के लिए 1001 महिलाओं और कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा
मनिहारी प्रखंड के नवाबगंज बजरंगबली मंदिर परिसर में रविवार को आस्था और भक्ति का अनूठा दृश्य दिखाई दिया, जब राधा–कृष्ण महायज्ञ संकीर्तन की शुरुआत से पूर्व 1001 महिलाओं की विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई। सुबह से ही माहौल धार्मिक रंग में रंग चुका था।मंगलवार को दिन के लगभग एक बजे नगाड़ों की थाप,भजन-कीर्तन और जयकारों के बीच कलश जुलूस निकाला गया। कोई