मानिकपुर: चित्रकूट-बाँदा सांसद ने PWD गेस्ट हाउस में की जन सुनवाई, लोगों ने सांसद को सौंपा प्रार्थना पत्र
चित्रकूट पहुची बाँदा-चित्रकूट सपा सांसद कृष्णा पटेल ने मंगलवार दोपहर 2 बजे जन सुनवाई की है,इस दौरान लोगो ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर सांसद से गुहार लगाई, जनसुनवाई के दौरान माल वाहक व सवारी वाहन के चालको ने सांसद को पुलिस द्वारा उत्पीड़न की शिकायत का मुद्दा भी उठाया,उन्होंने कहा लगातार यह समस्या आ रही है, समस्याओं के निपटारे के लिए उच्चअधिकारियो बात करेगे।