मलकडोल में रिंगवाल निर्माण पर उठे सवाल, ग्रामवासी और जनप्रतिनिधि भड़के <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
विकासखंड भरतपुर के दूरस्थ वनांचल ग्राम पंचायत मलकडोल में रिंगवाल निर्माण कार्य को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य को पूरी तरह गुणवत्ताहीन बताते हुए नाराज़गी जताई है। छिंगरहना पारा स्थित ज्वालामुखी माता मंदिर के पास बन रहे रिंगवाल पर सरपंच प्रेमलाल सिंह ने आरोप लगाया कि निर्माण न तो निर्धारित ....