कोलारस कस्बे के श्री हनुमान मंदिर धर्मशाला पर चल रही श्रीमद् प्रज्ञा पुराण कथा का पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ और 60 दीक्षा के साथ विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन। इस पावन प्रज्ञा पुराण कथा के माध्यम से बनारस काशी से पधारे पंडित अनिलेश तिवारी के मुखारविंद द्वारा सप्त दिवसीय कथा समस्त क्षेत्र वासियों को सुनाया जा रहा है।