नौहट्टा: नोहट्टा में आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत
नवहट्टा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट मे आन े से एक मजदूर के मौत हो गई। मृतक की पहचान नवहट्टा नगर पंचायत वार्ड-9 निवासी हरिलाल पासवान के बेटे पवन पासवान (23) के रूप मे ं हुई है। मौत की खबर सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया। दरअसल, शनिवार की शाम को घर से तीन किलोमीटर दूर शाहडीह में पवन खेत मे ं मखाना निकालने का काम कर रहे थे।