सरैया: सरैया में लगातार बारिश से टूटा पुल, 4 वर्ष पहले हुआ था निर्माण, ग्रामीणों का आवागमन बाधित
सरैया प्रखंड क्षेत्र के बसंत पुर उत्तरी पंचायत वार्ड नंबर 7 और 9 में सरक है जो 4 साल पहले बना था उसी सरक में बीच में पुल बना हुआ था। शनिवार करीब 4 बजे पुल टूट कर गिर गया है इससे सभी लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत हो गया है और वही सरक के बगल में पोखर भी है इससे और लोगो को आने जाने में ज़्यादा दिक्कत हो गया है। बसंत पुर उत्तरी पंचायत के मुख