बिहार: दीपनगर: पंचाने नदी में डूबने से 3 की मौत, मृतकों के परिवार को ₹4-4 लाख का चेक सौंपा गया
Bihar, Nalanda | Oct 5, 2025 दीपनगर स्टेडियम के पास पंचाने नदी ने डूबे तीन लोगों के शब निकाले जाने के बाद रविवार की शुवह 10 बजे मृतक के परिवार को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपये का चेक दे दिया गया है। बताते चले कि शुक्र्वार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान झिंगनगर मोहल्ला के एक युवक और दो किशोर पंचाने नदी में डूब गए थे। एसडीआरएफ के मदद से दो लोगो का शव शनिवार की शाम निकाला गया था। तीसरा का