रादौर: प्रतापनगर के हाफिजपुर में चोरों ने चार ट्रैक्टरों से बैटरी और अन्य सामान चुराया
प्रतापनगर के गांव हाफिजपुर में बीती रात चोरों ने घर के बाहर खड़े ट्रैक्टरों से बैटरी समेत अन्य सामान चुरा लिया, 13मई मंगलवार शाम 6बजे मिली जानकारी से ग्रामीणों के अनसार दिन प्रतिदिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है,जिसका मुख्य कारण गांव व आसपास फैला नशा है,गांव की गलियों में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है, ग्रामीण जाकिर,सलीम,दीन मोहम्मद माशूक अली ने बताया