उचेहरा: भटूरा गांव की खदान में पोकलेन पलटने से नाबालिग की मौत
मैंहर जिला अंतर्गत भटूरा गाव की खादन में काम करने के दौरान पोकलेन मशीन नियंत्रित हो पल्टी जिसकी चपेट में आने से अनिकेत सिंह सिंह गोड़ नामक नाबालिग की हुई मौत। यह खादन हुकुम चंद्र जैन की होनी बताई गई है,पुलिस मंर्ग कॉयम कर घटता क्रम की विवेचना में जुटी।