तमकुही राज: लतवा बाजार में कथा सुन रही बुजुर्ग महिला का मंगलसूत्र झपटकर फरार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
तमकुहीराज थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं ने लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ा दी है। मंगलवार की देर रात करीब 10:45 बजे बदमाशों ने चालाकी भरा तरीका अपनाते हुए महिलाओं को अपने झांसे में ले लिया और मौका पाकर बुजुर्ग महिला का मंगलसूत्र लूटकर भाग निकले। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।