17 दिसंबर 2025 दिन बुधवार को 11 बजे लगभग 6-7 दिनों से तहसील चौक, गणेश कृषि केंद्र के पास पर घूमती और बैठी एक अज्ञात विक्षिप्त महिला (उम्र 21-22 वर्ष) को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने सुरक्षित थाना लोरमी लाकर मेंटल अस्पताल सेंदरी, बिलासपुर उपचार के लिए भेजा। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और अपना नाम-पता सही नहीं बता पा रही थी।