छौड़ाही: छौड़ाही पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त को सैदपुर गांव से किया गिरफ्तार, न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
रविवार की रात लगभग आठ बजे में छौराही थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्ज छौड़ाही थाना कांड संख्या-155/25, धारा 126(2)/115(2)/109(1)/118(1)/329(3)/74/352/3(5) के तहत नामजद प्राथमिकी अभियुक्त टुनटुन कुमार, पिता स्वर्गीय सियाराम साह, निवासी सैदपुर वार्ड संख्या-01, थाना छौड़ाही, जिला बेगूसराय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त को आवश्यक कागजी करव