जमुई: अगहरा के समीप बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में तीन लोग घायल
Jamui, Jamui | Sep 15, 2025 जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर अगहरा के समीप सोमवार दोपहर 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नवादा से जमुई कोर्ट जा रहे बाइक सवार परिवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी।हादसे में नवादा जिले के पकरी बरामा निवासी सत्येंद्र कुमार (21), उनके पिता जमाहिर यादव (58) और मां बरती देवी (50) घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सदर अस्पताल लाया गया।