सिवान: ओसामा का जनता से वादा: सरकार बनी तो मुख्यमंत्री को सिवान लाएंगे
Siwan, Siwan | Oct 27, 2025 “सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री को सिवान लेकर आएंगे” — ओसामा का जनता से वादा सिवान विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक माहौल दिनोंदिन दिलचस्प होता जा रहा है। इसी बीच सिवान के खगौड़ा गाँव पहुंचे आरजेडी नेता ओसामा शाहाब ने जनता के बीच पहुंचकर सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने अपने खास अंदाज में जनता से कहा — “विधायक का फंड विपक्ष में लिमिटेड होता है