विष्णुगढ़: दूधमटिया में विष्णुगढ और टाटीझरिया कुडमी समाज के लोग महाअधिकार रैली में शामिल होने पहुंचे
विष्णुगढ। हजारीबाग के संत कोलंबा मैदान में आयोजित कुड़मी महाअधिकार रैली में शामिल होने बडी संख्या में रविवार को विष्णुगढ और प्रखंड क्षेत्र के लोग दूधमटिया में एकजुट हुए। इस दौरान सबने एक स्वर में कहा कि अपने हक और अधिकार के लिए कुडमी समाज ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। एसटी मे शामिल करने, कुडमाली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने प्रमुख मांग है।