कैथल: कूरियर के नाम पर हो सकती है ठगी: कैथल की पुलिस अधीक्षक उपासना ने दी चेतावनी
एसपी उपासना ने बताया कि जालसाज आपके पास कॉल या मैसेज करते है और कहते है की आपका पासपोर्ट या अन्य कोई सामान का कोरियर आना है। जिसकी कुछ 5-10 रूपये पेमेंट बाकी है। हम आपको एक लिंक भेज रहे है। आप आपकी बकाया पेमेंट इस लिंक से पे करदो, उसके बाद आपका कोरियर आ जाएगा। आमजन सोचता है की 5-10 रूपये की बात है पे कर देते है। आपके द्वारा उस लिंक पर क्लिक करते ही साइबर ठग