कैराना कोतवाली में गांव खुरगान निवासी समीना ने मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि बीते सोमवार को वह अपने मायके तितरवाडा से ससुराल लौट रही थी। चौक बाजार में ठेले से किन्नू खरीदते समय एक किशोर ने उसके बैग से पर्स चुरा लिया और भाग निकला। पर्स में 600 रुपये नकद व चार जोड़ी सोने के कुंडल थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो किशोर का चेहरा दिखाई दिया।